राजीव दिक्षित जी की जीवनी


मैं भारत को भारतीय मान्यताओं और परम्पराओं के आधार पर खड़ा करना चाहता हूँ तथा उसी काम मे लगा हूँ|


जब जब भारत को पापियों ने नष्ट करने की चेष्टा की है तब तब भारत माँ की गोद ने ऎसे सपूतों को जन्म दिया है जिन्होंने भारत माँ की रक्षा करते हुए अपना बलिदान दे दिया ऎसे ही एक सपूत का जन्म 30 नवम्बर 1967 गुरूवार रात के लगभग 12:30 बजे भारत की भूमि पर उत्तरप्रदेश में अलीगढ़ जिले के नाह गाँव में माता मिथिलेश कुमारी दीक्षित और पिता राधेश्याम दीक्षित के सुपूत्र का जन्म हुआ जिनका नाम राजीव दीक्षित रखा गया उनके परिवार में उनके पिताजी पूर्व बी.डी.ओ. ऑफिसर रहे हैं राजीव दीक्षित जी के दादा व दादी जी ने स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान भी दिया था । राजीव दीक्षित जी का बचपन उनके गाँव में गुजरा और उनकी प्राथमिक शिक्षा माध्यमिक शिक्षा और उच्च माध्यमिक शिक्षा फिरोजाबाद के पी.डी. जैन इंटरकॉलेज में पूरी हुई । राजीव जी बचपन से ही देशप्रेमी थे इसके साथ - साथ वह क्रांतिकारियों से बड़ा प्रेरित थे उनके अंदर क्रांतिकारियों के सपनों को पूरा करने की आकांक्षा थी ।

पूरी जीवनी पढ़े



   सदस्य बने


   डाउनलोड ऑडियो


   डाउनलोड वीडियो


   डाउनलोड बुक्स


News & upcomming events

Previous Functions